नमस्कार किसान साथीयो आज फिर आपका हमारी वेब्सायट किसान नेपीअर फार्म पर स्वागत है। आज हम आपको बतायेंगे कि धान की Top 3 Variety of Paddy जो आपके लिए बहुत ही फ्यदेमंद होगी। जिससे आप ज़्यादा से ज़्यादा मुनाफ़ा कमा सकते है।

बासमती धान में जीवाणु झुलसा और झोंका रोग लगता है, जिससे किसानों को काफी नुकसान होता है | किसानों के इन्हीं नुकसान को देखते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा ने तीन ऐसी किस्में विकसित की हैं जिनमें जीवाणु झुलसा और झोंका रोग नहीं लगता है।( Top 3 Variety of Paddy )

Top 3 Variety of Paddy

Top 3 Variety of Paddy

देश के लगभग सभी राज्यों में मॉनसून आ चुकी है। इसके साथ ही खरीफ फसलों की खेती की भी शुरुआत हो चुकी है। वहीं, जुलाई की शुरुआत में कई राज्यों के किसान धान की बुवाई शुरू कर देते हैं. ऐसे में किसान कई ऐसी किस्मों की खेती करते हैं। जो अपनी सुगंधों और स्वाद के लिए फेमस होती हैं। वहीं, बासमती धान में जीवाणु झुलसा और झोका रोग लगता है, जिससे किसानों के उत्पादन में नुकसान का सामना करना पड़ता हैं।

इन्ही नुकसान को देखते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा ने तीन ऐसी किस्में विकसित की है जिनमें जीवाणु झुलसा और झोंका रोग नहीं लगता है. ये बासमती की पुरानी किस्में हैं जिनमें सुधार करके रोग प्रतिरोधी बनाया गया है. इससे इन रोगों के कीटनाशकों पर प्रति एकड़ 3000 रुपये तक का होने वाला खर्च बचता है.

तीन रोग प्रतिरोधी किस्में ( Top 3 Variety of Paddy )


1.⁠ ⁠पूसा बासमती 1847 : बासमती की यह किस्म बैक्टीरियल ब्लाइट और ब्लास्ट रोग प्रतिरोधी है. यह जल्दी पकने वाली और अर्ध-बौनी बासमती चावल की किस्म है, जिसकी औसत उपज 57 क्विंटल (5.7 टन) प्रति हेक्टेयर है. यह किस्म 2021 में व्यावसायिक खेती के लिए जारी की गई थी.

2.⁠ ⁠पूसा बासमती 1885 : यह बासमती चावल की लोकप्रिय किस्म है. ये बैक्टीरियल ब्लाइट और ब्लास्ट रोग प्रतिरोधी किस्म है. इसका पौधा औसत कद का होता है और इसमें पूसा बासमती 1121 के समान अतिरिक्त लंबे पतले अनाज की ( Top 3 Variety of Paddy ) क्वालिटी होती है. ये एक मध्यम अवधि की किस्म है जो 135 दिन में पक जाती है. बात करें उपज कि तो औसत उपज 46.8 क्विंटल (4.68) टन प्रति हेक्टेयर होती है.

3.⁠ ⁠पूसा बासमती 1886 : यह पूसा बासमती 6 (1401) का उन्नत रूप है. जो बैक्टीरियल ब्लाइट और ब्लास्ट रोग प्रतिरोधी है. यह 145 दिन में पक कर तैयार हो जाती है. वहीं, इसकी औसत उपज 44.9 क्विंटल (4.49 टन) प्रति हेक्टेयर होती है

अन्य रोग मुक्त किस्में | No Farmer No Food

पूसा बासमती 1692: पूसा बासमती 1692 की पैदावार प्रति हेक्टेयर 65 क्विंटल तक है. ये भी बिलकुल कम समय में पकने वाली किस्म है, जो 110 से 115 दिन में तैयार हो जाती है. इसमें ज्यादा बीमारी नहीं लगती है.

पूसा बासमती 1509: पूसा बासमती 1509 की उपज 60 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है | ( Top 3 Variety of Paddy ) यह कम अवधि में पकने वाली किस्म है जो 115 से 120 दिन में तैयार हो जाती है. ये किस्म भी रोग प्रतिरोधी है.

पूसा बासमती 1718: पूसा बासमती 1718 की पैदावार 50 से 55 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक है. यह पकने में 135 दिन का वक्त लेती है. लेकिन इसमें बीएलबी रोग यानी बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट (जीवाणु झुलसा) नहीं लगता है।( Top 3 Variety of Paddy )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

Mandsaur Mandi Bhav 5 July | आज का मंदसोर मंडी भाव

Mandsaur Mandi Bhav 5 July
5 July 2024 0 Comments 4 tags

सभी किसान साथीयो को हमारी तरफ़ से सभी किसान साथीयो को नमस्कार ( Mandsaur Mandi Bhav 5 July ) आज फिर हम आपका हमारी website किसान नेपीअर फार्म  पर स्वागत करते

सभी फसलों को MSP पर खरीदने की घोषण | अब तक 14 फसल हम MSP पर खरीदते रहे हैं

सभी फसलों को MSP पर खरीदने की घोषण
6 August 2024 0 Comments 1 tag

नमस्कार सभी किसान साथीयो को आज फिर से आपका हमारी वेब्सायट किसान नेपीअर फार्म ( सभी फसलों को MSP पर खरीदने की घोषण ) पर स्वागत है। आज की इस

Neemuch Mandi Bhav 25 June | नीमच मंडी का ताज़ा भाव

25 June 2024 2 Comments 3 tags

नमस्कार किसान साथीयो आप सबका हमारी वेब्सायट kisannapierfarm.com पर स्वागत है। आज हम आपको ( Neemuch Mandi Bhav 25 June ) की जानकारी देंगे।किसानो के लिए मंडी भाव की जानकारी